भारत सरकार
GIL Logo
ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड
GLIDERS INDIA LIMITED
(भारत सरकार का उपक्रम , रक्षा मंत्रालय)
Govt of India Undertaking , Ministry of Defence
PIA Logo Emblem Logo

मुख्य सतर्कता अधिकारी

श्री पंकज गुप्ता, आईटीएस (1995)

श्री पंकज गुप्ता ने 1 नवंबर 2023 से रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय के अधीन ऑर्डनेंस निदेशालय (समन्वय और सेवाएँ) में मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में बी.टेक और आईआईटी रुड़की (पूर्व में रुड़की विश्वविद्यालय) से कंप्यूटर विज्ञान और प्रौद्योगिकी में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने विपणन प्रबंधन में एमबीए भी किया है।

वे 1994 बैच के भारतीय दूरसंचार अधिकारी हैं और उन्होंने टेलिकॉम प्रबंधन, प्रशासन, कर्मियों और सतर्कता के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक और विविध अनुभव प्राप्त किया है। उन्होंने महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश राज्यों में मुख्य रूप से टेलिकॉम बिजनेस एरिया हेड और जिला हेड के पदों पर सेवा की है।

श्री पंकज गुप्ता ने दिल्ली सरकार के अधीन दक्षिण दिल्ली नगर निगम (SDMC) में डिप्यूटेशन पर सतर्कता निदेशक (DoV) के रूप में भी कार्य किया है।

वे DPSUs जैसे AWEIL, IOL, GIL और TCL के मुख्य सतर्कता अधिकारी भी हैं।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 पर CVO संदेश